How to Start Scrap Business in India.कबाड़ का बिजनेस कैसे शुरू करे।

How to start Scrap Business in India:-कबाड़ का बिजनेस कैसे शुरू करे।



Scrap Business:-

कबाड़ का बिजनेस यानिकी Scrap Business की बात करें तो दोस्तों Recycling का बिज़नस आने वाले समय का बहुत ही अच्छा व्यापार साबित हो सकता है , जिसकी ख़ास वजह है पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन का होना |  एक सर्वे के अनुसार जिस रफ़्तार से दुनिया में जलवायु परिवर्तन हो रहा है 15 साल बाद हमारे बच्चो का भविष्य बहुत ही खतरे में पड़ सकता है | खैर इस बारे में हम बाद में बात करेंगे आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ की किस तरह आप Recycling का बिज़नस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं| इतना तो आप जानते ही होंगे की दुनिया मैं ऐसे कई चीजे ऐसी होती है जिनका इस्तेमाल करने के बाद Recycling कर उसे फिर से काम में लिया जा सकता है | , जैसे की प्लस्टिक से बने सामान , लोहे से बने सामान , स्टील, ताम्बा , पीतल , कास्ट आयरन इत्यादि | हालांकि इनकी संख्या तो बहुत है पर एक समय में आप  एक प्रकार ही व्यवसाय शुरू कर सकते है ना की अलग अलग प्रकार के| बस आपको यह जानकारी होनी चाहिए की आप जिस प्रकार का Recycling बिज़नस शुरू कर रहें है उसका रॉ मटेरियल कहाँ मिलेगा , कहाँ बिकेगा ? , इसके अलावा आपको यह जो कच्चा माल खरीदेंगे उसे किस कीमत पर खरीदेंगे इसकी जानकारी भी अहम् है , कई बार जानकारी न होने की वजह से आप उलझन में पड़ सकते हैं यानी कम कीमत की वस्तु को अधिक कीमत में खरीदने से नुक्सान होना स्वाभाविक है | तो आइये दोस्तों जानते हैं उन Recycling बिज़नस के बारे में जिन्हें आप आसानी से तथा कम लागत के साथ शुरू कर सकते है |

1.बैटरी  Recycling का बिज़नस 


बैटरी Recycling बिज़नस में करना यह होता है जो पुरानी बैटरीया होती है उनमे से जो चीज बेकार हो जाती है उसे निकाल कर  पुनः तैयार कर लिया जाता है | और यदि बैट्री पूरी तरह डैमेज हो चुकी होती है तो उसे Recycling किया जाता है | इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है बैटरी कई प्रकार के होते हैं जिन्हें  अलग अलग श्रेणियों में रखा जाता है |  लीड एसिड बैटरी सबसे आम होती है जिसका इस्तेमाल  ज्यादातर बाइक , कार आदि में किया जाता है | आपको इस बिज़नस में करना यह होगा की आपको उन स्थानों की तलास करनी होगी जहां से आपको इस प्रकार की बैटरिया मिल सकती है |

2. कंस्ट्रक्शन Recycling का बिज़नस 


जब किसी भवन , इमारत, पुल इत्यादि को तोड़ा जाता है तो उसमे से काफी सारा वेस्ट कचरा जैसे कंक्रीट, छड , पाइप, स्टील पाइप , लकड़ी तथा मार्बल इत्यादि का बहुत बड़ा सारा ढेर लग जाता है | जिसे Recycling कर फिर से उपयोगी बनाया जाता है | हालंकि इस व्यापार में  आपको उन सभी सामग्रियों को इक्कट्ठा करके Recycling केंद्र पर देना होगा |

3. इलेक्ट्रिक तार Recycling बिज़नस 


इस प्रकार के बिज़नस में आपको उन सभी प्रकार के तार जो की अनुपयोगी हो चुके हैं उनमे से तारो को निकाल कर Recycling के लिए तैयार करना होगा | इन तारो में , तम्बा , कॉपर, अल्युमिनियम, प्लास्टिक  आदि के वेस्ट मिल जायेंगे , जिससे फिर से वही तारे बनाई जा सकेंगी जो पहले बनी हुई थी |

4. कपड़ो का Recycling बिज़नस 


दोस्तों वेस्ट कपडे तो लगभग सभी घरो में पाया जाता है इन कपड़ो का Recycling बिज़नस शुरू कर काफी अच्छी कमाई कर सकते है | हालांकि कपड़ो के Recycling बिज़नस को  कई प्रकार से  किया जा सकता है | इन कपड़ो Recycling कर जुट में मिला कर चद्दरे बनाई जाती है |  इस बिज़नस में आपको उन सभी कपड़ो को खरिना होगा जो की वेस्ट हो चुके हैं | वेस्ट कपड़ो को आप ऑनलाइन स्टोर से लेकर ऑफलाइन भी बेच सकते है | इस प्रकार के कपड़ो की डिमांड दिल्ली तथा उसके आसपास के इलाको में बनी रहती है |

5. पेपर Recycling का बिज़नस 


पेपर का Recycling बिज़नस भी काफी फायदेमंद हो सकता है | इसके लिए आपको उन स्थानों से वेस्ट पेपर को एकत्रित करना होगा जहां काफी मात्रा में पेपर वेस्ट होता है |  इसमें ध्यान  देने वाली बात यह होती है की पेपर कई प्रकार  तथा ग्रेड की होती है |  आप चाहे तो ऑनलाइन सर्विस देकर भी पेपर को एकत्रित कर सकते है | पेपर को Recycling करने के लिए पेपर को कई दिनों तक भीगा कर रखना पड़ता है तथा बाद में पेपर की लुगदी बनाकर  उपयोग में लाया जाता है |

6. प्लास्टिक Recycling का बिज़नस 


अधिकतर प्लास्टिक के ग्रेड LDPE, HDPE, तथा PP में पाए जाते हैं | दुनिया में यदि सबसे ज्यादा वेस्ट जिस चीज का मिलता है वह है प्लास्टिक | इसलिए इस प्रकार का व्य्वस्याय आने वाले समय के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है | बस आपको एक सही उपकरण की आवश्यकता होगी |

7. ग्लास Recycling का बिज़नस 


ग्लास Recycling का बिज़नस भी काफी फायदेमंद हो सकता है | क्योकि इसके खरीददार कम होते हैं , तथा यह एक ऐसा पदार्थ होता है जिसे बिना किसी गुणवता के नुकसान किये बिना इसे पुनः किसी न  किसी रूप में उपयोगी बनाया जा सकता है |

8. लकड़ी Recycling का बिज़नस 


लकड़ी का क्या महत्व होता है यह सभी भली भांति रूप से जानते हैं , अक्सर जानकारी के अभाव में लोग वेस्ट लकडियो का इस्तेमाल ज्यादातर जलाने के रूप में करते है | लेकिन जिन स्थानों पर वेस्ट लकड़ी का Recycling किया जाता है वहां इन वेस्ट लकडियो को बेचकर अच्छी कमाई की जा सकती है |

9. टायर Recycling का बिज़नस 


आजकल यह व्यापर भी काफी चलन में क्योकि बड़े वाहनों के टायर ज्यादातर रिपेयरिंग के लिए दिए जाते है | ऐसे में उद्यमी चाहे तो उन सभी वेस्ट हो चुके टायरो का Recycling करे तो काफी मुनाफ़ा हो सकता है | इसमें करना यह होता है की जो टायर खराब हो चुके होते है उन्हें फिर से सांचे में ढाला जाता है | वेस्ट हो चुके टायर आपको टायर विक्रेता तथा रिपेयरिंग शॉप द्वारा मिल सकते है |

10. गोल्ड Recycling बिज़नस 


हालाँकि यह सबसे किफायती तथा महंगा बिज़नस है | क्योकि इसमें सोने से बनी उन सभी ज्वेलरी को Recycling किया जाता है जो पूरी तरह डैमेज हो चुकी होती है |

11. इलेक्ट्रानिक Recycling बिज़नस 


आजकल जितने भी मोबाइल , कंप्यूटर तथा इलेक्ट्रोनिक्स शॉप हैं जहां आपको ऐसे वसेत मिल जायेंगे जींगे आप खरीदकर उन सेंटर्स को बेच सकते हैं जहां  इन्हें Recycling किया जाता है | यह बहुत ही फायदेमंद बिज़नस तब शाबित हो सकता है जब आप उन सबी वेस्ट सामग्रियों से उपयोगी सामान निकाल कर Recycling के लिए बेचे |

रिसाइकिलिंग बिजनेस कैसे शुरू करें
एक रीसाइक्लिंग व्यवसाय आपको पर्यावरण के अनुकूल तरीके से पैसे कमाने का तरीका प्रदान करेगा। रीसाइक्लिंग व्यवसाय सिर्फ लोहा-लक्कड़, कबाड़ या पुराने कागज इकट्ठा करना नहीं है।  अधिकांश लाभदायक रीसाइक्लिंग व्यवसाय ऐसी वस्तुओं और सामग्रियों पर केंद्रित होते हैं,जिन्हें आसानी से पुनः इस्तेमाल लायक बनाया जा सके,जैसे कि कंप्यूटर और सेलफोन में पाया जाने वाला सोना या घरेलू सामानों की दोबारा बिक्री।
रीसाइक्लिंग व्यवसाय शुरू करने के लिए कच्चे माल के स्रोत और रीसाइकल्ड माल को बेचने के लिए उपलब्ध बाज़ार के बारे में अच्छी जानकारी होना ज़रूरी है। कुछ बाजार अनुसंधान करें और अपने क्षेत्र में किस रीसाइक्लिंग व्यवसाय की ज़रूरत सबसे अधिक है, इस बात का पता या निर्धारण करें। अपने व्यावसायिक क्षेत्र मेंजांचें कि क्या अन्य कंपनियां हैंजो पहले से ही इस तरह के व्यवसाय की शुरुआत कर चुकी हैं।
सही उत्पाद का चयन करें। एक व्यावसायिक योजना तैयार करना भी बहुत ज़रूरी है। आपकी व्यावसायिक योजना में  प्रारंभिक पूंजीलक्षित बाजारविज्ञापन रणनीतिअनुमानित राजस्व और परिचालन योजना शामिल होनी चाहिए।
अपने शहर के साथ अपना व्यवसाय पंजीकृत करके एक व्यवसाय लाइसेंस( trade license) प्राप्त करें। अपने गवर्निंग अथॉरिटी के नियमों की जाँच करें जैसे कि खतरनाक अपशिष्ट (प्रबंधनहैंडलिंग और बाउन्ड्री मूवमेंट) नियमकेंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्डपर्यावरण संरक्षण अधिनियम (EPA), ई-वेस्ट (प्रबंधन और हैंडलिंग) नियम और नगरपालिका ठोस अपशिष्ट (प्रबंधन और हैंडलिंग) नियम आदि।

No comments:

Post a Comment

I hope this article will help you. If you got any doubt or Suggestions, please do comment